organic ad

हादसा:टिहरी में हुई बस दुर्घटनाग्रस्त 19यात्री थे सवार: जाने पूरी खबर

जनपद टिहरी- कौडियाला के पास बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया राहत एवं बचाव कार्य।*

electronics

आज दिनाँक 13 जुलाई 2023 को टिहरी की पुलिस चौकी ब्यासी द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि कौडियाला के पास एक बस अनियंत्रित होने से मार्ग पर पलट गई है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए HC संतोष रावत के हमराह SDRF टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त बस (UK08 PA 1324) श्री बद्रीनाथ से हरिद्वार की ओर आ रही थी कि अचानक कौडियाला के पास अनियंत्रित होने से बस मुख्य मार्ग पर ही पलट गई। बस में 19 यात्री सवार थे, जिनमे से सिर्फ एक यात्री को ही सामान्य चोट आई थी, बाकी अन्य सभी ठीक है।

ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर उक्त घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर उसकी स्थिति को सामान्य किया गया।