organic ad

कोटद्वार की जनता बोली अवैध खनन की भेंट चढ़ा कोटद्वार में मालन नदी पर बना पुल, जनता के विरोध के बाद भी नहीं रुका था खनन

दलीप कश्यप/कोटद्वार

electronics


एंकर–कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मालन नदी पर स्थित पुल आखिरकार अवैध खनन की भेंट चढ़ ही गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते आज सुबह मालन नदी पर बना पुल का एक पिलर धसने से टूट गया है। पुल टूटने से कोटद्वार से भाबर का संपर्क भी टूट गया है। पुल टूटने का मुख्य कारण कोटद्वार की जनता ने अवैध खनन बताया जनता का कहना है की नदी पहली बार नही आई है यह पुल।अवैध खनन की भेंट चढ़ा चढ़ा है।


दरअसल, कोटद्वार में मालन नदी खनन के लिए कई बार खुली है, लेकिन आसपास के क्षेत्र के लोग मालन नदी के पुल के नीचे ट्रैक्टरों से अवैध खनन करने से बाज नहीं आते हैं। इसका कोटद्वार की जनता ने कई बार विरोध भी किया, लेकिन खनन माफिया बाज नहीं आए। जिसके परिणामस्वरूप यह मालन नदी का पुल अवैध खनन की भेंट चढ़ गया है। फिलहाल मालन नदी का पुल टूटने के बाद वहां प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं।