organic ad

पूर्व राज्य मंत्री आचार्य शिव प्रसाद मंमगाईं ने मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत घर-घर जाकर किया जनसंपर्क गिनाई राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धि


महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत रूद्रप्रयाग विधान सभा जखोली मण्डल के अन्तर्गत मेरा बूथ सबसे मजबूत अमकोटी गोर्ती बजीरा ,जखोली , जखोली विकास खण्ड मुख्यालय ,कपणियां बचवाड़ पौंठी ,चौंरा बरसिर ,कोठियाड़ा सांगला मयाली बुथों पर घर घर सम्पर्क किया । इस अवसर पर केंद व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं के साथ ही विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से अवगत कराया। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए समर्थन मांगा। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री धूम सिंह राणा जिला उपाध्यक्ष अनिता कोठारी शक्ति केन्द्र अमकोटी के संयोजक राजेन्द्र सजवाण आचार्य सुनील ममगांई आचार्य कोठारी ,सभी बूथों के अध्यक्ष आदि सम्मलित थे आचार्य शिवप्रसाद ममगांई पूर्व उपाध्यक्ष चारधाम विकास परिषद उत्तराखंड सरकार

electronics
ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।