ड्रीम 11 में टीम बनाकर दियारी के आचार्य मोहन चंद्र भट्ट बने करोड़पति
तहसील सोमेश्वर के ग्राम बयालाखालसा निवासी तथा बद्रीनाथ मंदिर दियारी के पुजारी मोहन चंद्र भट्ट ने 27 जून को श्रीलंका व स्कॉटलैंड के बीच हुए मुकाबले में ड्रीम 11 की टीम बनाई। मोहन भट्ट ने बताया कि वह पिछले 1 वर्ष से ड्रीम 11 में अपनी किस्मत आजमा रहे थे। दोपहर बाद उन्होंने टीम बनाई। जिसके बाद उन्होंने भोजन बनाया और खाने के बाद वह सो गए। उन्हें कुल 1146 अंक मिले। मैच खत्म होते ही वह पहले नंबर पर थे। लेकिन शाम तक इस बात से अनभिज्ञ रहे।
मोहन भट्ट ने बताया कि शाम को गांव के ही युवक मनोज कैड़ा ने घर आकर उन्हें जानकारी दी। कि उनकी टीम पहले स्थान पर है और 1 करोड़ रुपए जीत लिए हैं। उन्हें पहले विश्वास ही नहीं हुआ। लेकिन जब उन्होंने ड्रीम 11 पर जाकर चेक किया तो वह करोड़पति बन चुके थे। इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद मोहन भट्ट की खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने तुरंत अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। करोड़पति बनने के बाद उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी। उन्होंने यह भी बताया कि 1 करोड़ जीतने के बाद उन्हें फोन के माध्यम से लोग बधाईयां दे रहे है। उन्होंने सभी बधाई देने वालों का आभार व्यक्त किया है।