organic ad

इस जनपद में बारिश ने मचाया कहर कई घरों में घुसा मलवा , लोगों ने छोड़े अपने घर: देखें वीडियो

कपकोट में भारी बारिश, घरों में आया मलवा दुसरो के घरों में रह रहे लोग

electronics

कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया ने आपदा प्रभावित क्षेत्रांे का निरीक्षण करते हुए वहां का जायजा लिया। विधायक ने आपदा पीड़ितों से भी मुलाकात करते हुए वहां आपदा प्रबंधन के कार्य करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि कपकोट के कई गांव आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील हैं। आपदा काल में इन गांवों में रह रहे परिवारों को सजग रहना होगा। विधायक ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है। यहां बता दें कि रेवती घाटी में गत दिनों हुई भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर थे तथा वहां कई स्थानों में भूस्खलन भी हुआ है। जिस कारण से लोगों के मकान मलवे से दब गए है लोग दुसरो को घरों में रह रहे है। विधायक ने भूस्खलन के रोकथाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।