organic ad

समूण फाउंडेशन ने कोयल घाटी से एम्स रोड होते हुए बैराज रोड पर स्वच्छता जागरूकता रैली

समूह G20 के अंतर्गत C20 समाजशाला बैनर तले समूण फाउंडेशन द्वारा आज 18 जून 2023, रविवार सुबह 8 बजे से 12 बजे तक ऋषिकेश मे कोयल घाटी से एम्स रोड होते हुए बैराज रोड पर स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जायेगी और तत्पश्चात मरीन ड्राइव (आस्था पथ) पर नदी के किनारों (घाटों) की सफाई की गई । इस स्वच्छता जागरूकता रैली और गंगा सफाई अभियान मे समूण फाउंडेशन की टीम के सदस्य, जितेंद्र जरधारी, कमल जोशी, विक्रम शाह, सीता पयाल, सुरेंद्र सिंह नेगी , शांति प्रसाद जोशी, राजेश्वरी देवी आदि के साथ साथ, ऋषिकेश नगर निगम की टीम, UPES यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और लोकल जनमानस और समाजसेवी समलित हुए ।

electronics

गंगा, एक नदी ही नहीं बल्कि भारतीय संस्‍कृति की एक गौरवशाली पहचान है। देवनदी, जाह्नवी, विष्‍णुपदा, शिवशीशधारिणी जैसे 108 नामोँ से माँ गँगा को जाना जाता है । लेकिन आज यह स्तिथी है कि जिस गँगा के जल को अम्रत समान पवित्र माना जाता था आज पीने योग्य भी नही है । कारखानोँ, नदी, नालोँ और शहरोँ का सारा कचरा व दुषित जल हम गँगा मे छोड रहे है जिस तरह से गँगा दिन प्रतिदिन प्रदुषित होती जा रही है ।

हम सब देशवासियोँ की जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर अपने घर, गाँव, गलियोँ, मुहल्लो शहरो व कार्य स्थल को स्वच्छ बनाये रखते हुये एक सुन्दर और स्वच्छ वातावरण मे रहेँ, साथ अपने शहर से बहती माँ गँगा को साफ रखते हुये दुनियाँ के सामने अपने देश को एक आदर्श देश के रुप मे प्रस्तुत करने मे अहम भुमिका निभायेँ ।

अगर स्वच्छ भारत अभियान के साथ – साथ गँगा सफाई अभियान के प्रति भी लोगो को जागरुक किया जाय तो निश्चय ही अम्रत और पवित्र गँगा के जल को दुषित होने से बचाया जा सकता है । इस अभियान का नाम भी इसलिये ही हमने “स्वच्छ भारत की पवित्र गँगा” रखा है ।

ये भी पढ़ें:  पीआरएसआई देहरादून ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का किया सम्मान*

पहाडोँ से कल-कल छल-छल की आवाज करती हुयी बहती गँगा माँ जब शहरोँ मे प्रवेश करती है तो वह शांत रुप मे आ जाती है और उसका स्वरुप ही बदल जाता है । ऋषिकेश ही पहला शहर है जँहा पर गँगा का मिलन शहर से होता है इसलिये हमने *ऋषिकेश शहर मे यह स्वच्छता जागरुकता रैली व गँगा सफाई अभियान चलाया ।

इस स्वच्छता जागरूकता रैली और गंगा सफाई अभियान के माध्यम से लोगों को स्वच्छता एवं गंगा की सफाई के प्रति जागरूक करना था ताकि लोग गंगा में कचरा फेंक कर दूषित न करें और अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपनी सहभागिता निभा सके ।

ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या