पौड़ी से कुलदीप बिष्ट की रिपोर्ट
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम से गैरहाजिर रहने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डॉक्टर आनंद भारद्वाज ने कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी पोखड़ा के वेतन पर रोक लगा दी जबकि राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगड़ की प्रधानाध्यापिका को गैरहाजिर रहने पर निलंबित कर दिया गया है, मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया की प्रधानाध्यापिका और कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम से गैरहाजिर थे जबकि इस कार्यक्रम में मौजूद रहने की सूचना प्रधानाध्यापिका और कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी पोखड़ा को पहले ही दे दी गई थी फिर भी सरकारी आदेशों की अवहेलना करने पर उचित कार्यवाहै का कदम उठाया गया है।