दुखद खबर: उत्तरकाशी में फिर गुलदार का आतंक घास लेने गई महिला को गुलदार ने मार डाला, क्षेत्र के लोगों ने किया हंगामा: देखें वीडियो

उत्तरकाशी से महावीर राणा की रिपोर्ट

electronics


उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़ विकासखंड अंतर्गत कोटीसौड़ भड़कोट में आज सुबह गुलदार के हमले से एक महिला की मौत की सूचना मिली है! गुलदार के हमले से इलाके में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार चिन्यालीसौड़ के ग्राम भड़कोट (कोटीसौड़) में आज सुबह 9 बजे घर के नजदीक ही घास लेने गई भागीरथी देवी पत्नी स्व. भूपति प्रसाद नौटियाल को गुलदार ने अपना शिकार बनाया। ग्रामीण महिला को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया है। आपको बताते चलें कि
एक महीने के अन्दर दूसरी घटना इससे पहली भी एक महिला का शिकार कर चुका है गुलदार
प्रशासन के देर में आने पर ग्रामीण कर रहे हैं हंगामा क्षेत्र में दहशत का माहोल कई लोगों को घायल भी कर चुका है गुलदार वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल

ये भी पढ़ें:  अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन विशेष