organic ad

यहां मृत अवस्था में मिला भालू, देखें वीडियो

चमोली में ग्राम पंचायत धारकोट के मैठापानी तोक में मृत अवस्था में मिली मादा भालू के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को जलाकर जमींदोज कर दिया गया।

electronics

पश्चिमी पिंडर रैंज के वनक्षेत्राधिकारी वीएस परमार ने बताया कि मंगलवार 30मई की सुबह सूचना मिली कि सेम-धारकोट मोटर मार्ग पर सड़क किनारे एक भालू मरा पडा हुआ है। इसके तत्काल बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और भालू के शव को कब्जे में लेकर रैंज कार्यालय नारायणबगड़ लाए।

चमोली में ग्राम पंचायत धारकोट के मैठापानी तोक में मृत अवस्था में मिली मादा भालू के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को जलाकर जमींदोज कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:  पीआरएसआई देहरादून ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का किया सम्मान*