organic ad

इंतजार हुआ खत्म:उत्तराखण्ड की पहली धार्मिक फीचर फिल्म जै मां धारी देवी रिलीज को तैयार, इस दिन होगी रिलीज , फिल्म में देखें धारी देवी का इतिहास और चमत्कारी शक्तियों के बारे में

  • दीपक कैन्तुरा, रैबार पहाड़ का

  • 2 जून से दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग सिनेमाघरों में रिलीज होगी जै मां धारी देवी
  • 2 जून को गाजियाबाद इंदिरापुरम के जयपुरिया मॉल और दिल्ली द्वारिका के वेगास मॉल में रिलीज होगी फिल्म

नई दिल्ली- उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध चारधाम की रक्षक धारी देवी पर आपने बहुत गीत सुनें होंगे लेकिन अब आप धारी देवी का इतिहास और शक्ति चमत्कार के बारे में फिल्म भी देंखेंगे ,इसके लिए वर्षों से कड़ी मेहनत करने में दिनरात जुटे हुए थे जाने माने लेखक ,निर्माता निर्देशक देबू रावत ,जिनके कड़ी मेहनत के बाद अब जै मां धारी देवी फिल्म बनकर तैयार हो गई और आज आज दिल्ली के गढ़वाल भवन में जै मां धारी देवी का पोस्टर और ट्रेलर लॉच किया गया,दो जून से ये फिल्म दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग सिनेमाघरों में रिलीज होगी,

electronics

इस फिल्म में उत्तराखण्ड के ख्यातिप्राप्त कलाकार गौरव गैरोला,शिवानी भंड़ारी,राजेश मालगुड़ी,वीरभड़ माधो सिंह भंड़ारी सम्मान से सम्मानित प्रसिद्ध अभिनेत्री गीता उनियाल ,सुमन गौड़,अजय सिंह बिष्ट ,आंनद सिलस्वाल,राजेश जोशी,पूजा काला,पदम गुसाईं ,राजेन्द्र नेगी राजेश मालगूड़ी और मेहमान कलाकार सोहन उनियाल हैं,और इस पूरी फिल्म में गीत संगीत गढ़ रत्तन डॉ नरेंद्र सिंह नेगी और स्वर कोकिला मीना राणा,लेखराज भंड़ारी,अंजलि खरे,मंजू सुंद्रियाल,अंजलि नेगी ,पूनम नैथानी ,शिवानी नेगी पूनम नौगांई हैं, इस फिल्म में नरेंद्र सिंह नेगी की मधुर आवाज में दो भजन भी हैं।

,कोरियोग्राफर की भूमिका निभाई विजय भारती, नितिन कुमार ने फिल्म में डीओपी हैं मनोहर प्रसाद सती ,और इस फिल्म के लेखक निर्माता निर्देशक देबू रावत हैं,फिल्म के लेखक निर्माता देबू रावत ने रैबार पहाड़ के माध्यम से लोगों को अपील की है की इस फिल्म को लेकर हर उत्तराखण्डी और धारी देवी का भक्त इसका प्रचार प्रसार में सहयोग करें और फिल्म को सफल बनाएं रावत ने बताया कि जल्द उत्तराखण्ड़ में भी फिल्म को रिलीज किया जायेगा।