organic ad

प्रीति जगूड़ी की रोडवेज की टक्कर से हुई दर्दनाक मौत,सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द ने जताया दुख


20 मई 2023 सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द देहरादून,हरिद्वार बायपास रोड पर पुरानी पुलिस चौकी चौराहे पर उत्तराखंड रोडवेज की बेकाबू बस से अजबपुर खुर्द गणेश बिहार निवासी कु प्रीति जगूड़ी की 2 दिन पहले रोडवेज की बस से हुई टक्कर से दर्दनाक मौत पर सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द द्वारा शोक व्यक्त किया गया, समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट एवं महासचिव गजेंद्र भंडारी ने मुख्य अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तराखंड को अवगत कराया कि उक्त बाईपास के चौड़ीकरण से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है पूर्व में भी इस स्थान पर कही दुर्घटनाएं होने के फलस्वरूप लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी, इतना ही नहीं अन्य कई छोटे-मोटे दुर्घटनाएं भी आए दिन हो रहे हैं उन्होंने मुख्य अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग से मांग कि तत्काल उक्त चौराहे का निरीक्षण किया जाए और भविष्य में इस चौराहे पर दुर्घटनाएं ना हो इसके लिए ठोस कार्यवाही की जाए. श्री बिष्ट ने सुझाव दिया कि उक्त चौराहे पर एक फ्लाईओवर बनाया जाए जो आईएसबीटी से हरिद्वार के लिए तथा अंडरपास माता मंदिर रोड से मोथरावाला दून यूनिवर्सिटी रोड को लिंक किया जाए जिससे बाहर का ट्रैफिक फ्लाईओवर के ऊपर से ही निकल जाए और स्थानीय लोगों के वाहन पूर्व से निर्मित मार्ग से निकले, उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि उक्त प्रस्ताव को तत्काल भारत सरकार को भेजा जाए और जब तक भारत सरकार से प्रस्ताव पास नहीं होता है तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के लिए इस चौराहे में गोल चक्कर बनाकर रोटरी का निर्माण किया जाए और 24 घंटे यहां पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जाए साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक को व्यवस्थित करने हेतु इस मार्ग पर अनेकों एक्सपेरिमेंट परीक्षण किए जा चुके है लेकिन कोई भी परीक्षण अभी तक सफल नहीं हो पाया है, उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक द्वारा तत्काल एक त्रिपक्षीय बैठक आहूत की जाए जिसमें आसपास की कॉलोनियों जैसे सरस्वती विहार, गणेश विहार, बैंक कॉलोनी, बहुगुणा कॉलोनी, कुंजापुरी विहार के समितियों के पदाधिकारियों को बुलाकर के एक ठोस निर्णय लिया जाए कि मार्ग कहां से कट किया जाना चाहिए बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के इंजीनियर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक, विभिन्न समिति के पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों को शामिल किया जाए यदि ऐसा नहीं होता है तो भविष्य में भी इस मार्ग पर अनेकों बेकसूर लोग अपनी जान को गवा सकते हैं यदि विभाग द्वारा इस पर तत्काल कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है तो सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों के साथ मिलकर एक विशाल आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट, महासचिव गजेंद्र भंडारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस चौहान, उपाध्यक्ष कैलाश तिवारी वरिष्ठ मंत्री अनूप सिंह फर्त्याल, कनिष्ठ मंत्री सुबोध मैठानी, कोषाध्यक्ष विजय सिंह रावत, प्रचार सचिव सोहन रौतेला, श्री जय प्रकाश सेमवाल, श्री सी एम पुरोहित, श्री गिरीश डियौडि, श्री पुष्कर सिंह नेगी, श्री मूर्तिराम बिजलवान, श्री दिनेश जुयाल, श्री मंगल सिंह कुट्टी, श्री बगवालिया सिंह रावत, श्री पुष्कर सिंह गुसाईं श्री आशीष गुसाईं श्री दीपक काला आदि उपस्थित थे. धन्यवाद
पंचम सिंह बिष्ट
अध्यक्ष
सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून

electronics