रामनगर-गुरुवार की देर रात एक 15 वर्षीय किशोर ने अज्ञात कारणों के चलते रामनगर स्थित कोसी बैराज नए बाईपास पुल पर ऊपर से खड़े होकर नीचे छलांग लगा दी जिसके बाद इस किशोर की दर्दनाक मौत हो गई । बताया जाता है कि मोहल्ला मोतीमहल निवासी कुंवर पाल का 15 वर्षीय पुत्र भानु कश्यप ने बुधवार की रात अज्ञात कारणों के चलते उक्त पुल से छलांग लगा दी जिसके बाद मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पुल के नीचे जाकर गंभीर रूप से घायल भानु को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया इसी बीच घायल किशोर के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया जिसके बाद इस किशोर की दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद मृतक किशोर के संग आए कुछ लोगों द्वारा सरकारी अस्पताल में जमकर हंगामा करने के साथ ही वहां मौजूद अस्पताल कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की एवं मारपीट करते हुए गाली गलौज भी की गई इतना ही नहीं इन लोगों द्वारा इमरजेंसी के बाहर रखी टेबल को भी उल्टा करते हुए अस्पताल के बाहर खड़ी एंबुलेंस के भी शीशे तोड़ दिए घटना के बाद सूचना मिलने पर अस्पताल में भारी मात्रा में पुलिस भी पहुंच गई लेकिन तब तक यह लोग वाह मृतक के परिजन के शव को लेकर मौके से चले गए। घटना के दौरान अस्पताल में उपचार कराने आए कुछ मरीज भी अपनी जान बचाकर मौके से भागे। घटना के संबंध में अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर प्रतीक ने बताया कि अराजक तत्वों द्वारा जो भी अस्पताल के अंदर हंगामा या तोड़फोड़ की गई है वह सब अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है उन्होंने इस संबंध में कोतवाली पुलिस को अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। घटना के दौरान अस्पताल में मौजूद कुछ कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई वही पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है तथा घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।