Big breaking: दिनदहाड़े मंत्री के जेब से 1150 रुपए की लूट, पुलिस नहीं कर पाई अभी तक खुलासा, कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने उठाए सवाल: जाने पूरा मामला

आज दिनांक 10/5/23 को जारी एक बयान में कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने बताया कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था चरमरा गई है जहां एक ओर दिन दहाड़े प्रदेश के क़द्दावर और फाइटर मंत्री के 1150 रूपये एक निहत्थे व्यक्ति द्वारा लूट लिये जाते हैं वहीं मंत्री के बचाव में आये गनर की पिस्टल भी दिनदहाड़े भरी भीड़ में उसी युवक द्वारा छीनने का प्रयास किया जाता है । यह एक सोचनीय और चिंतनीय विषय है क्योंकि एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस लूट का खुलासा नहीं कर पाई और जिसने वो पैसे या जो भी रहा हो मौक़े से उठाया वो स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि वह एक पीली शर्ट वाला व्यक्ति हैं परन्तु सरकार और पुलिस की इस नाकामी से प्रदेश की छवि धूमिल हो रही है इसलिये हमने ऋषिकेश की जनता के साथ मिलकर मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के 1150 रूपये पुलिस के माध्यम से लौटायेगें ताकि जो उनका नुक़सान हुआ उसकी भरपाई हो सके और प्रदेश का नाम भी ख़राब ना हो ।

electronics

रमोला ने बताया कि उक्त घटना में ऋषिकेश निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी और उसके साथी की जमकर पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है जिससे तीर्थ नगरी ऋषिकेश पूरे फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में टॉप ट्रेंड कर रही है
और पिटाई के दौरान आपके 1150 रुपए लुट गए जबकि वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि वह पीली शर्ट वाला जो सुरेंद्र सिंह नेगी को आपकी ही तरह निर्दयता से पीट रहा था उसने वह सामान उठाया जो आपकी जेब से गिरा
हम लोगों ने अपनी और पुलिस सहित कई म लोगों ने काफी प्रयास किया कि उस पीली शर्ट वाले का पता लगाया जाए किंतु अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है क्योंकि प्रेमचन्द अग्रवाल प्रदेश के वित्त मंत्री हैं और ऋषिकेश की महान जनता ने उनको चौथी बार विधायक बनाया है ऐसे में उस पीली शर्ट वाले द्वारा मंत्री की जेब से गिरे सामान और रकम ले जाना ऋषिकेश सहित उत्तराखण्ड की महान जनता का घोर अपमान है । क्योंकि आपके द्वारा 1150 रुपए की लूट की बात लिखी गई है और अभी तक उक्त धनराशि प्राप्त नहीं हुई है ऐसे में चार धाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों के मन में भी सवाल पैदा हो रहे होंगे कि जिस प्रदेश के वित्त मंत्री के 1150 रुपए सरेराह दिनदहाडे लुट जाते हो वहां यात्रा करना कहीं कठिन ना हो जाए इसलिए ऋषिकेश की जनता के सम्मान में हम जल्द ही 1150 रुपए की रक़म नगद या चैक से पुलिस को जमा करवायेंगे और मंत्री कृपया आप इसे स्वीकार कर अपने अकाउंट में जमा करा दें ताकि कल के दिन अखबारों और सोशल मीडिया में कहीं फिर यह खबर ना आए कि क्षेत्रीय विधायक और वित्त मंत्री के जो पैसे पीली शर्ट वाला ले गया उसके कारण मंत्री जी परेशान है और परेशान फिर किसी से झगड़ पड़े ।

ये भी पढ़ें:  श्री झण्डे जी मेले की भव्यता बढ़ाने पंजाब से पहुंची पैदल संगत