organic ad

दुखद खबर:गांव के बाद अब राजधानी में पहुंचा बाघ यहां 4 साल के बच्चे को आंगन से उठाकर लेकर गया बाघ,सर्च अभियान जारी

देहरादून: उत्तराखंड में बाघ के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, और बाघ का आतंक इस कदर फैल चुका है की बाघ की वजह से पौड़ी में तो कर्फ्यू तक लग गया था, वैसे आए दिन बाघ के हमले की खबर कहीं ना कहीं से आती रहती है। लेकिन गांव के बाद बाघ ने भी पलायन कर गया और अब बाघ शहरों में भी आतंक का पर्याय बना हुआ है।ताजा मामला देहरादून के विकास नगर क्षेत्र का है जहां देर शाम घर के आंगन से 4 साल के मासूम को बाघ उठाकर लेकर चले गया स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर घटना का मौका मुआयना कर रही हैं स्थानीय लोगों की मदद से आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है यह घटना शाम लगभग 7:30 बजे की बताई जा रही है घटनास्थल थाना सहसपुर के अंतर्गत शंकरपुर की है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

electronics
ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर जागरूकता शिविर का हरिद्वारवासियों ने उठाया लाभ