organic ad

Big Barking: पत्नियों से परेशान पति लगातार कर रहे हैं आत्महत्या : जानें पूरी खबर

      पत्नी के झगड़े में 2 पतियों ने लगाई फांसी

काजल राय , दिनेशपुर

electronics

दिनेशपुर: उत्तराखंड कई परिवारों में गृह क्लेश थमने का नाम नहीं ले रहा है और इस ग्रह कलेश के चलते कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं और झगड़ा इस कदर तक पहुंच रहे हैं कई लोग आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठा रहे हैं ऐसा कोई नहीं होगा जिस पति पत्नी में झगड़ा नहीं होगा लेकिन झगड़ा किसी की मौत का कारण बन जाए बड़ी दुर्भाग्य की बात है आजकल छोटे-छोटे झगड़े हत्या की वजह बन रहे हैं या तो हमारी सहनशक्ति कम हो गई या फिर हम एक दूसरे को नहीं समझ रहे हैं।

ताजा मामला दिनेशपुर दिनेशपुर क्षेत्र। से है जहां पत्नी के साथ कलह के चलते आत्महत्या करने का थमने का नाम नहीं ले रही है 5 दिन पूर्व अपनी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़े के चलते आनंद खेड़ा के 35 वर्षीय गौरंग मिस्त्री गांव के समीप आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था आज पुनः एक बार अपनी धर्म पत्नी के साथ लड़ाई झगड़े के चलते दिनेशपुर थाना अंतर्गत विजयनगर गांव में 26 वर्षीय राकेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया राकेश के परिवार में कोहराम मचा हुआ है दिनेशपुर क्षेत्र में राकेश एवं उसके परिवार के बारे में तारातरा के चर्चे किए जा रहे हैं इस दौरान थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने कहा है कि पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है पोस्टमार्टम आने के व किसी की तरफ से तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई