organic ad

Big Barking: dream11 में रुद्रप्रयाग जखोली कपणियां के अजय रावत की चमकी किस्मत बने करोड़पति

रामरतन पंवार, जखोली

electronics

Big Barking: शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के वेतन को लेकर बड़ी खबर इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रुद्रप्रयाग-dream11 उत्तराखंड के युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है और उत्तराखंड के अलावा पूरे देश के कई लोग dream11 में टीम बनाकर करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं वही बात करें उत्तराखंड की तो इस आईपीएल लीग मैं उत्तराखंड के कई युवकों की किस्मत चमकी है वही पिछले हफ्ते रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के अंगरक्षक कैलाश रावत करोड़पति बने तो बीते कल रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक ग्राम कपणियां निवासी अजय रावत 49 रुपए लगाकर रातो रात करोड़पति बन गए।

अजब गजब 12 वीं की छात्रा ने गुरु जी के घर में डाला डाका : जानें पूरा मामला इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो

अजय रावत ने ड्रीम इलेवन ऐप पर फैंटेसी टीम बनाई थी। ये टीम उन्होंने IPL के बेंगलुरु बनाम कोलकाता के मैच में बनाई और इस बार उनकी किस्मत चमक गई।

Big Barking:कल सुबह 7:10 पर खुलेंगे भगवान बद्रीनाथ के कपाट 15 कुंतल फूलों से सजाया गया मंदिर इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने सीधे एक करोड़ रुपये की रकम जीत ली। आज अजय पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं। घर में जश्न का माहौल है। लोग बधाई देने के लिए घर पहुंच रहे हैं।
अजय लंबे समय से मोबाइल एप ड्रीम इलेवन पर मैच खेलते रहे। आखिर उनकी लगन रंग लाई और वो एक करोड़ रुपये जीत गए। अब वो करोड़पति बन गए हैं। फैंटेसी गेम के माध्यम से एक करोड़ रुपये जीतकर अजय बेहद खुश हैं। जाहिर है कि अब वो इस रकम के बेहतर इस्तेमाल की प्लानिंग में जुट गए होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *