आरती वर्मा, डोईवाला
देहरादून – डोईवाला विधानसभा में भैंस चोरी के मामले आए दिन आ रहे है, ऐसा ही एक मामला आज सुबह 4 बजे का है जहा बुल्लावाला निवासी एक परिवार कि देर रात भैंस चोरी हो गई थी। बीती रात बुल्लावाला क्षेत्र में नरेश कंबोज के घर के आंगन से भैंस चोरी कर ली गई दो दिन पहले सीमलास ग्रांट से भी भैंस चोरी हो गई थी। आज भैंस चोरी की घटना में भैंस चोर गाड़ी दौड़ा कर ले जा रहे थै तब रास्ते मैं उनकी गाड़ी पलट गई और दूसरी गाड़ी बुलाकर भैंस चोर दूसरी गाड़ी मैं भैंसो को डाल रहे थै शक होने पर स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस नै मौके पर गाड़ी और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया मौके से चोरी की गई भैस को भी बरामद कर लिया गया है पुलिस पशु चोरों से अन्य पशुओं की चोरी के विषय में भी पूछताछ कर रही है । किसानों ने चोरों के पकड़े जाने पर पुलिस का धन्यवाद किया और किसानों को राहत की सांस मिली और डोईवाला पुलिस को क्षेत्र मैं सराहनीय कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दी ।