organic ad

सरस्वती विहार शिव शक्ति मंदिर में नौ दिवसीय भागवत कथा का आयोजन, मां राजराजेश्वरी के उपासक नत्थी प्रसाद उनियाल को सुनने के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब

सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून द्वारा शिव शक्ति मंदिर सरस्वती विहार में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का नौ दिवसीय आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कथावाचक मां राजराजेश्वरी के उपासक आचार्य नत्थी प्रसाद उनियाल ने कथा के आज तृतीय दिवस के अवसर पर कहा कि समस्त भक्तों के कल्याण के लिए मां भगवती की आराधना कैसी करनी चाहिए क्योंकि मां ही सर्वोपरि है, त्रिदेव से ऊपर भी मां ही है भगवती के बीज मंत्रों में सभी देवताओं का रहस्य है, मां ही कल्याणकारी है,

electronics

उन्होंने श्रीमद् देवी भागवत के अंतर्गत भगवती के अनेकोनेक चरित्रों का श्रवण कराया और नवरात्रि के बारे में बताया कि किस तरह से हमें कन्याओं का पूजन करना चाहिए और अनेकोनेक रहस्य बताएं है, इस अवसर पर समिति के सचिव गजेंद्र भंडारी ने बताया कि सरस्वती विहार विकास समिति के अंतर्गत शिव शक्ति मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत का आयोजन समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से जन कल्याण के लिए क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए किया जा रहा है।

जिसमें सरस्वती विहार विकास समिति के साथ-साथ अजबपुर क्षेत्र के अन्य समितियां भी सहयोगी की भूमिका में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है,


इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस चौहान ,उपाध्यक्ष कैलाश राम तिवारी, सचिव गजेंद्र भंडारी, पूर्व अध्यक्ष बी पी शर्मा वरिष्ठ मंत्री अनूप सिंह फर्त्याल, पी एल चमोली, कनिष्ठ मंत्री सुबोध मैठानी, प्रचार सचिव सोहन रौतेला, मंदिर संयोजक मूर्ति राम बिजलवान सह संयोजक दिनेश जुयाल, जयप्रकाश सेमवाल, गिरीश चंद डियौडिं, सी एम पुरोहित, श्री जयपाल सिंह बर्तवाल, आशीष गुसाईं, दीपक काला, बगवालिया सिंह रावत,क्षेत्र के पार्षद विमल उनियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस चौहान ,पूर्व अध्यक्ष बी पी शर्मा, उपाध्यक्ष कैलाश तिवारी, वरिष्ठ मंत्री अनूप सिंह फर्त्याल मंदिर संयोजक मूर्ति राम बिजलवान मंदिर सह संयोजक दिनेश जुयाल, कनिष्ठ मंत्री सुबोध मैठानी, प्रचार सचिव सोहन सिंह रौतेला, पी एल चमोली, जयप्रकाश सेमवाल, जयपाल सिंह बत्वाल, आचार्य उदय प्रकाश नौटियाल, आचार्य सुशांत जोशी, आचार्य अखिलेश बधानी, राजेंद्र सिंह नेगी,आदि उपस्थित थे

ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *