देहरादून:शुक्रवार को मिशन 4G प्लस गौ, गंगा, गांव और गायत्री फाउंडेशन समिति की स्मारिका सबका प्रयास का विमोचन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया मुख्यमंत्री ने मिशन 4G के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मिशन 4G सामाजिक सरोकारों से जुड़े जनहित के मुद्दों पर लगातार अपनी सक्रिय भागीदारी बनाए हुए हैं, मैं अपनी ओर से सभी को शुभकामनाएं देता हूं,, इस अवसर पर उन्होंने मई माह में होने वाली थैंक्यू मोदी मैराथन मैं भी अपनी उपस्थिति देने पर सहमति जताई,,इस दौरान श्री 4G संस्था के अध्यक्ष सुभाष भट्ट, संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष गौरी ,रोतेला, स्मारिका के संपादक डॉ राकेश डंगवाल ,सह संपादक , प्रतिभा पाठक स्मारिका की संरक्षिका ईरा कुकरेती,4g फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष ज्योतिका पांडे, सहसचिव पूनम रावत ठाकुर संजय सिंह चौहान ,रामा शंकर शर्मा ,वंदना रावत, प्रियंका सेमवाल , डॉ राकेश उनियाल अभिजीत सिंह, आदि लोग मौजूद थे।