organic ad

रुद्रप्रयाग: जखोली ब्लॉक का सूरत सिंह कई दिनों से लापता,परिजन परेशान ,मुंबई से आ रहा था घर


रामरतन सिंह पंवार, जखोली

electronics

देहरादून-उत्तराखण्ड राज्य बने 23 साल का समय हो गया लेकिन ना पहाड़ का पानी और ना ही पहाड़ की जवानी उत्तराखण्ड़ के काम आ पा रही है और आज भी युवा पढ़ लिखकर गांव छोड़ने को मजबूर है और वह नोकरी की तलाश में मुंबई,दिल्ली शहरों का रुख कर रहा है,और नोकरी के चकर में अपनों से दूर है और साल दो साल बाद ही कभी बीस पच्चीस दिन की छुट्टी घर आता और मां बाप घर में बे सब्री से इंतजार करते हैं,ताजा मामला रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक के पूलन बांगर के युवा सूरत सिंह से जुड़ा हुआ है सूरत मुंबई के बांद्रा में नोकरी कर रहा था और 13 अप्रैल की सुबह अपने घर के लिए निकला था और वह गुजरारत (वड़ोदरा) से सहारनपुर से होकर घर जा रहा था। 13 अप्रैल को लास्ट कॉल पे बात हुई थी। परिजनों ने बताया कि जब वह बांद्रा से हरिद्वार की ट्रेन में बैठा था लेकिन वह आधे रास्ते में ही सूरत स्टेशन पर उतर गया। सूरत में भी उससे बात हो गई थी समझाने पर वह दोबारा ट्रेन में बैठा और बड़ोदरा होते हुए मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर आ गया। लेकिन उज्जैन के बाद उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया।


सूरत सिंह मुम्बई के एक होटल में काम कर रहा था अचानक एक-दो दिन में इसकी तबीयत खराब हो गई जिसके कारण यह घर आ रहा था पर जहां जहां उसकी तबीयत खराब हो रही थी वही वह उतर जा रहा था। युवक के लापता होने से उसके परिजन और साथी खासे परेशान है। पुलिस को इसकी सूचना दी गई है। फिलहाल इससे कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। जिस किसी भी व्यक्ति को यह भाई मिले या दिखाई दे तो कृपया आप इन नंबर पर सूचना दे सकते है – सूरत सिंह मुम्बई के एक होटल में काम कर रहा था अचानक जो एक-दो दिन से इसकी तबीयत खराब हो गई जिसके कारण यह घर आ रहा था पर जहां जहां उसकी तबीयत खराब हो रही थी वही वह उतर जा रहा था, युवक के लापता होने से उसके परिजन और साथी खासे परेशान है। पुलिस को इसकी सूचना दर्ज कराई गई है। फिलहाल इससे कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। जिस किसी भी व्यक्ति को यह भाई मिले या दिखाई दे तो कृपया आप इन नंबर पर सूचना दे सकते है –

नाम – सूरत सिंह रावत
पिता का नाम – श्री रघुवीर सिंह रावत
गाँव- पुलन बांगर
बिलॉक- जखोली
जनपद- रुद्रप्रयाग
यह भाई 13/04/23 की सुबह अपने घर के लिए निकला था गुजरारत (वड़ोदरा) jN. से सहारनपुर JN. से घर जा रहा था तो अभी तक घर नहीं पहुँचा है 13 अप्रेल को लास्ट कॉल पे बात हुई थी बात करने तक यह भाई गुजरात में बता रहा था और थोड़ा माइंड डिस्टर्ब है तो इनसे कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा है, जिस किसी भी व्यक्ति को यह भाई मिले या दिखाई दे तो कृपया आप इन नंबर पे कॉल करें

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

फोन 8287489581
फोन 9504547165
फोन 89203 18835

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *