Big breaking:वरिष्ठ IFS अधिकारी डॉ पराग मधुकर धकाते को मिली बड़ी जिम्मेदारी इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दीपक कैंन्तुरा, रैबार पहाड़ का
देहरादून- इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए शानदार सौगात लेकर आया है, और फैंटेसी लीग ड्रीम 11 व अन्य पर टीम
चार धाम यात्रा को लेकर सरकार ने की ये (SOP) जारी इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बनाकर खेलने वाले राज्य के कई युवा अब तक करोड़ों रुपये जीत चुके हैं.हालांकि ऐसा भी नहीं है कि हर किसी की किस्मत चमक रही हो क्योंकि जुए, सट्टे या लॉटरी के विषय में यह बात भी शत प्रतिशत सच ही है कि जब हजारों-लाखों लोगों के पैसे डूबते हैं, तब जाकर कुछ गिने चुने लोग मालामाल भी होते हैं. खैर यह तो रही जुएं-सट्टे के नफे नुकसान की बात, वहीं उत्तराखंड के हीरा के बाद अब पौड़ी जनपद के कैलाश रावत ग्राम थापली पो .ओ कमलपुर के निवासी जो पुलिस कांस्टेबल हैं जो वर्तमान में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के साथ अंग रक्षक की सेवाएं दे रहे हैं , कैलाश रावत ने रैबार पहाड़ को जानकारी देते हुए बताया कि 2019 से वें ड्रीम इलेवन पर टीम बना रहे थे लेकिन रविवार 16 अप्रैल का दिन उनके लिए लकी दिन साबित हुआ और वह मुंबई कोलकाता के मैच में करोड़पति बन गए ,कैलाश आगे बताते हैं कि उनहोंने दो टीम बनाई थी, जब हमने उनको पूछा की आप इन पैंसों का क्या करोगे तो उनहोंने कहा की अपनी जरुरतों के साथ जरुरंतमंदों की सेवा और समाजसेवा में खर्च करुंगा। कैलाश रावत को करोड़पति बनने पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने उनको बधाई दी साथ ही सोशल मीडिया पर उनकों बधाई देने वालों का तांतां लगा हुआ है।