organic ad

वीरभड़ माधो सिंह भंड़ारी की 428 वर्षगांठ पर देहरादून में 14 मई को होगा भब्य समारोह, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पोस्टर का किया विमोचन

देहरादून: गुरु द्रोणाचार्य की धरती पर प्रथम बार वीरभड़ माधो सिंह भंडारी की 428 वर्षगांठ समारोह का आयोजन सुनिश्चित हुआ है, 428 वर्षगांठ 14 मई रविवार को आजाद मैदान टिहरी नगर देहरादून – नियर बंगाली कोठी, दून यूनिवर्सिटी रोड में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा,
आज इस कार्यक्रम के 428 वर्षगांठ पोस्टर का विमोचन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कर कमलों द्वारा उनकी डिफेंस कॉलोनी आवास में किया गया है। पर्वतीय नाट्य मंच के अध्यक्ष बलदेव राणा ने “रैबार पहाड़” को जानकारी देते हुए बताया कि इस भव्य आयोजन में सबसे बड़ा सहयोग एस एन एन फिल्म्स के निर्माता सोहन उनियाल एवं प्रसिद्ध समाजसेवी वीर सिंह पंवार के सहयोग से वीरभड़ माधो सिंह भंडारी की 428 वर्षगांठ समारोह का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पर्वतीय नाट्य मंच की टीम के साथ मुख्य सहयोगी सोहन उनियाल एवं वीर सिंह पवांर, अनिल शर्मा ,लेखक निर्देशक बलदेव राणा सहित पर्वतीय नाट्य मंच मुंबई की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

electronics
ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *