मनोज कुमार, बागेश्वर
कांडा तहसील में खड़िया खनन के कारण नुकसान होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांडा के कालिका मंदिर में दरार आने की सूचना के बाद एक और गांव के लोग मकानों में दरार की शिकायत लेकर सामने आए हैं। बुड़घुना गांव लोगों ने भी मकानों व खेतों में खड़िया खनन के कारण दरार आने की शिकायत करते हुए गांव में हो रहे खनन को रोकने की मांग की है ग्रामीणों ने बताया कि वह बीते कई सालों से गांव में हो रहे खड़िया खनन को रोकने की मांग कर रहे हैं ।
लेकिन उनकी एक नहीं सुनीं गई। खनन के कारण गांव में दरारें आने लगी हैं। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से बुड़घूना गांव में हो रहे खड़िया खनन पर रोक लगाने की मांग की है।वही ग्रामीणों को सीएम धामी से उम्मीद है की वह अवैध खनन पर रोक लगाकर उनके खेत खलियन मकानो को बचाएंगे