organic ad

नागेन्द्र इटंर कालेज बजीरा मे नव प्रवेशी छात्र छात्राओ को निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कक्षाओं का किया गया शुभारंभ

रामरतन पंवार/जखोली

electronics

नागेन्द्र इटंर कालेज बजीरा मे नव प्रवेशी छात्र छात्राओ को निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कक्षाओं का किया गया शुभारंभ।

जखोली। ग्रामीण बच्चों को हुनरमंद व स्वरोजगार की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने के लिए जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली के नागेन्द्र इंका बजीरा लस्या में नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कक्षाओं का शुभारंभ हो गया है। इस अवसर विद्यालय के दफ्तरी श्री धनी लाल द्वारा विद्यालय में की गयी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने उन्हें अंगवस्त्र,स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया है। मंगलवार को विद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण कक्षाओं का मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान जीत सिंह राणा ने रिबन काट कर शुभारंभ किया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने बताया कि ग्रामीण अंचल के निर्धन छात्र छात्राओं को स्कूली शिक्षा के साथ साथ स्वरोजगार व संचार क्रांति के इस युग में स्वावलंबन को बल मिले। इसी उद्देश्य से विद्यालय में निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्साह के साथ बच्चें कंप्यूटर की बारीकियां सीखकर अपने सपनों को साकार करेंगे। उन्होंने बताया कि बेसिक कंप्यूटर के लिए प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर ग्रामीण स्तर के बच्चों के लिए भविष्य में रोजगार पाने के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा। बता दें कि विद्यालय के कनिष्ठ सहायक सतीश राणा ग्रामीण विद्यार्थियों के भविष्य के लिए चिंतित रहते हैं और लागातार उन्हें नए प्लेटफार्म देने के लिए अग्रसर करते रहते हैं। आज के समय में कम्प्यूटर की शिक्षा बेहद जरूरी है। क्षेत्र में कंप्यूटर सीखने की ललक रखने वाले बच्चों के लिए बेहतर अवसर प्रदान किया जा रहा है। विदित हो कि सतीश राणा एक अच्छे पेन्टिंग के साथ साथ कम्प्यूटर के विशेषज्ञ भी हैं। वे विद्यालय में हर गतिविधियों में छात्र छात्राओं को अपना योगदान देते हैं। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक,शिक्षिकाएं, कर्मचारी व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *