ऊधमसिंहनगर – उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें कार में सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को किच्छा के सीएचसी में भर्ती कराया जहां घायलों की हालत गंभीर देखते हुए कुछ को रुद्रपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया तो वहीं कुछ घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि मुरादाबाद से इकोस्पोर्ट कार में सवार होकर श्रद्धालु टनकपुर के पूर्णागिरि मेले में जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही अभी किच्छा क्षेत्र के प्रयास फार्म के पास कार पहुंची तो ओवरलोड होने के चलते अनियंत्रित होकर कार ट्रक से टकरा गई। जिसमें कार सवार गंभीर रूप से सभी घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है, वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.. मामले की जानकारी उधम सिंह नगर जिले के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने देते हुए बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है सभी घायल मुरादाबाद के निवासी हैं।