महेश रावत, चकराता
देहरादून जनपद के विकासनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। गुरुवार शाम विकासनगर के त्यूणी थाना क्षेत्र में एक घर में सिलेंडर फटने से भयानक हादसा हो गया। बता दें हादसा इतना भयावह था कि मौके कर ही चार बच्चों की मौत हो गई। जबकि चार लोग बुरी तरह झुलसे हुए हैं।
आग लगने का कारण सिलेंडर फटना बताया जा रहा
मिली जानकारी के मुताबिक बहुमंजिला घर शिक्षा विभाग से रिटायर कर्मचारी का बताया जा रहा है। आग लगने का कारण घर के अंदर सिलेंडर फटना बताया जा रहा है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नही हुई है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौक पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। चकराता के विधायक ने मौके पर पहुंचकर घटना पर शोक जताया साथ ही सरकाए से मुआवजे की मांग की है।
सीएम धामी ने जताया हादसे पर दुख
सीएम धामी ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है। सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा आज चकराता स्थित त्यूणी पुल के पास 4 मंजिला मकान में आग लगने से कुछ लोगों के वहां फसे होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं वहाँ रह रहे परिवारों की कुशलता की कामना करता हूँ। पुलिस प्रशासन की टीम मौक़े पर मौजूद है। अधिकारियों को तत्परता से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।