लक्ष्मण नेगी,ऊखीमठ
ऊखीमठ ! प्रदेश सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने, चुन्नी बैण्ड – विद्यापीठ मोटर मार्ग के डामरीकरण व विस्तारण के लिए 4 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति मिलने तथा अकतोली – गौण्डार मोटर मार्ग पर द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों के लिए 2 करोड़ 49 लाख 10 हजार की वित्तीय स्वीकृति मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जनता ने केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के ऊखीमठ आगमन पर ढोल नगाडो़ व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया! ब्लॉक सभागार में आयोजित अभिनन्दन समारोह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत फैली हर समस्या का निराकरण करना उनकी पहली प्राथमिकता है! उन्होंने कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत ऐतिहासिक कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति मिली है! केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने कहा कि केदारनाथ यात्रा से केदार घाटी के हर जनमानस का रोजगार जुड़ा है इसलिए केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ अतिथि देवो भवः का व्यवहार होना चाहिए तभी केदारनाथ घाटी आने वाला तीर्थ यात्री यहाँ से शुभ सन्देश लेकर लौट सकता है! उन्होंने कहा कि चुनौतियों का सामना करने से मनुष्य को जीवन पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा मिलती है! नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार व केदारनाथ विधायक के अथक प्रयासों से केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत दर्जनों निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर गतिमान है! जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा, गुप्तकाशी गणेश तिवारी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए एक मंच पर आना होगा! नगर पंचायत अध्यक्ष केदारनाथ देव प्रकाश सेमवाल ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ का उच्चीकरण व स्वास्थ्य केन्द्र गुप्तकाशी को जिला उप चिकित्सालय का दर्जा दिलाने में केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत का अहम योगदान है! प्रधान संगठन ब्लॉक संरक्षक सन्दीप पुष्वाण ने कहा कि सीमान्त चिलौण्ड गाँव को भी यातायात से जोड़ने के लिए केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत निरन्तर प्रयासरत है! प्रधान गौण्डार बीर सिंह पंवार ने कहा कि गौण्डार गाँव के यातायात से जुड़ने से मदमहेश्वर धाम का चहुंमुखी विकास होगा! इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनसोया प्रसाद भटट्, भगत कोटवाल, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, दलवीर सिंह नेगी, सुमन जमलोकी, अंजना रावत, मीना पुण्डीर, बिक्रम सिंह नेगी, प्रेमलता पतं, गुड्डी राणा, प्रमिला देवी, शान्ता रावत, विजय लक्ष्मी देवी, पुष्पा पुष्वाण, दिव्या राणा, नागेन्द्र राणा, शान्ति चमोला, हरिहर रावत, कुवर सिंह नेगी, अरविन्द राणा, मदन भटट्, नन्दन सिंह रावत, महावीर सिंह पंवार सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे!