- • बचन सिंह रावत और चंद्रमा प्रोड़क्शन बोली भाषा भाषा संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के साथ नई प्रतिभाओं को टटोलने के लिए लगातार प्रयासरत है
- • कौथिग टीम के मुख्य आयोजक केशर सिंह बिष्ट ने चंद्रमा प्रोड़क्शन और समाजसेवी बचन सिंह रावत का जताया आभार
- • अपनी बोली भाषा संस्कृति और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों के सहयोग के लिए तत्पर रहता है चंद्रमा प्रोड़क्शन
- • दूर आंद्र प्रदेश में रहकर अपनी बोली भाषा माटी से बचन सिंह रावत का गहरा लगाव
रैबार पहाड़ का
मुंबई-अपनी बोली भाषा संस्कृति को प्रवासियों को जोड़ने के लिए विगत 14 वर्षों से मायानगरी में कौथिग का आयोजन किया जा रहा है हर वर्ष की भांति इस बार भी मुंबई में कौथिग चीम के प्रमुख आयोजक केशर सिंह बिष्ट की टीम ने कौथिग का भब्य आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखण्ड के गढ़वाल ,कुमांऊ,जौनसार के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी,कार्यक्रम में उत्तराखण्ड़ के जाने माने कई उद्योगपतियों ने शिरकत की और कौथिग फॉउड़ेशन का आभार प्रकट किया इसी कड़ी में प्रसिद्ध उद्योगपति समाजसेवी और चंद्रमा प्रोड़क्शन के निर्मामाता बचन सिंह रावत और दर्शनी देवी रावत ने मुंबई कौथिग के हर कलाकार को अपने और से कलाकारों के उत्साह वर्धन के लिए उपहार दिए,उपहार पाकर कौथिग की टीम और कलाकारों के चेहरे खिल उठे और सभी कलाकारों ने उद्योगपति समाजसेवी और चंद्रमा प्रोड़क्शन के निमार्ता बचन सिंह रावत का आभार प्रकट किया ,कार्यक्रम में चंद्रमा प्रोड़क्शन की मुख्य संयोजिका और लोकगायिका बीना बोरा और बचन सिंह रावत की सुपुत्री डॉ. उर्मिला रावत ने बचन सिंह रावत की प्रतिनिधि के तौर पर शिरकत की और अपने गीतों से कार्यक्रम में लोक गायिका बीना बोरा ने चार चांद लगाए ,कौथिग के कलाकारों और समिति के लोगों ने चंद्रमा प्रोड़क्शन के दिए गए समामान के लिए उद्योगपति समाजसेवी बचन सिंह रावत का आभार प्रकट किया ।