Big breaking:उत्तराखंड की धरती फिर भूकंप से डोली इस जिले में सुबह सुबह महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके इस खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करे 👈👈👈👈
Dream 11 Winner: ट्रक ड्राइवर शहाबुद्दीन पर किस्मत ऐसे मेहरबान हुई कि वह रातों-रात करोड़पति बन गया । शहाबुद्दीन की किस्मत फैंटेसी ऐप ड्रीम इलेवन से चमकी है । शहाबुद्दीन को बिल्कुल भी उम्मदी नहीं थी कि इस तरह वह कोरड़पति बनेगा । ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर शहाबुद्दीन ने रातों-रात डेढ़ करोड़ रुपये कमा लिए
Big breaking:उत्तराखंड की लोकभाषा का रचनाकार, अब नही रहेगा लाचार, लेखक कवियों को सम्मान देगी धामी सरकार इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
शहाबुद्दीन ने किस मैचे के दौरान टीम बनाई थी । उन्होंने कोलकाता और पंजाब के बीच खेले गए IPL मैच में टीम बनाई थी और वे पहले स्थान पर रहे । जीत के साथ ही उनके खाते में डेढ़ करोड़ रुपये क्रेडिट हो गए. शहाबुद्दीन इस प्लेटफॉर्म पर बीते 2 साल से किस्मत आजमा रहे थे.उसने 1.5 करोड़ रुपए जीते है। वह अकाउंट में 1.05 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर सकता है। वहीं 30 प्रतिशत (45 लाख) रुपए टैक्स में कट जाएंगे।
मुंबई कौथिग मा बचन सिंह रावत और चंद्रमा प्रोड़क्शन की समूण पैक तैं खिलिन मुंबई कौथिग टीम अर कलाकारों की मुखड़ी,बचन सिंह रावत कू जतै सबून आभार इस खबर को पढ़ने के लिए यहा क्लिक करें
Big breaking:अब प्राइवेट स्कूलों पर नकेल कसने की तैयारी, एक्शन में DG शिक्षा बंशीधर तिवारी ,कॉपी किताबों की बढ़ी कीमतों क़ो लेकर ये आदेश किया जारी इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
वे एक ट्रक ड्राइवर हैं । अभी एक किराए के मकान में रहते हैं । उन्होंने उनके सपने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वे इस रकम से खुद का घर बनाएंगे । घर बनाने के बाद वे कुछ बिजनेस प्लान करेंगे. शहाबुद्दीन की जीत से उनके परिवार में खुशी का माहौल है । शाहबुद्दीन ने कोलकाता और पंजाब के मैच में ड्रीम 11 टीम में कप्तान अर्शदीप और उपकप्तान एस रजा को बनाया था। इसके साथ ही टीम में शिखर धवन, बी राजपक्षा, आर गुरबाज, नितेश राणा, व्यंटेश अय्यर, आंद्रे रसल, सैम करन, टीम साउथी और आर चहर भी थे।