organic ad

रैबार पहाड़ का न्यूज पोर्टल में खबर छपने के बाद स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी पहुंचे युवा वैज्ञानिक प्रहलाद नेगी को मिलने, हर संभव मदद का दिया अश्वासन

पौड़ी जिले के प्रह्लाद नेगी से मिलने के लिए पहुंचे स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी हौसले को किया सलाम, हर संभव मदद का दिया आश्वासन।

electronics

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी


“मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है” यह पंक्तियां पौड़ी निवासी प्रह्लाद नेगी पर सटीक बैठती है जो अपने बुलंद हौसले के साथ सबसे कम लागत पर मिनी हेलीकॉप्टर बनाने में पिछले 1 साल से जुटे हुए हैं। प्रह्लाद नेगी के हौसले को देखते हुए आज पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी उनके पौड़ी बस अड्डा स्थित उनके गैराज पर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रह्लाद नेगी की जमकर सराहना करते हुए उनकी जमकर हौसला अफजाई की। विधायक पोरी ने कहा कि निश्चित तौर से जिस तरह से प्रह्लाद नेगी मिनी हेलीकॉप्टर को बनाने में जुटे हैं उनकी सराहना की जानी चाहिए ।उन्होंने कहा कि उनकी ओर से जो भी मदद प्रह्लाद की हो सकेगी उसे करने के लिए वे तैयार हैं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में निश्चित ही प्रह्लाद नेगी अपने सपने को पंख लगाएंगे। जो आने वाली युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का काम करेगी। विधायक ने कहा कि आने वाले समय में वे मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर उनके इस कारनामे से उन्हें अवगत कराएंगे और शासन प्रशासन से जो भी मदद की दरकार होगी, उस मदद को तत्परता के साथ किया जाएगा। उन्होंने प्रह्लाद नेगी को भविष्य की शुभकामनाएं दी और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन इस दौरान दिया।वही प्रह्लाद नेगी ने स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी के आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि द्वारा उनकी हर संभव मदद की जाएगी अपने सपनों को उड़ान देंगे

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *