organic ad

वाह गजब मार्च फाइनल में तीन दिन से यूनियन बैंक बुढ़ना का सिस्टम ठप, ग्राहक परेशान

रामरतन पंवार/गढ़वाल ब्यूरो

electronics


यूनियन बैंक शाखा बुढ़ना दिन से सिस्टम ठप्प। 3 दिन पूर्व सिस्टम मे आ गयी थी खराबी।
कनेक्टिविटी न होने से ग्राहक परेशान

शाखा प्रबंधक की शिकायत के बाद भी नही पहुंचे मैकेनिक।

जखोली-विकासखंड जखोली के बुढ़ना(फतेड़ू) मे स्थित यूनियन बैंक की शाखा मे विगत तीन दिन से बैंक मे लगे सिस्टम मे खराबी आ जाने के कारण बैंक मे लेन – देन पूर्ण रुप से बंद हो चुकी है।
जिस कारण से ग्राहको लेन देन मे
भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राहक का कहना है कि माह अप्रैल मे शादी-ब्याह का सीजन है
जिस कारण से लोगो को पैसे की आवश्यकता पड़ती है,आखिर बैंक मे तीन दिन से ठप्प पड़े सिस्टम को ठीक न किये जाने से बैंक की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान उठने लगे है।
बुढ़ना की प्रधान आरती देवी, प्रधान दिनेश सिह कैन्तूरा,
सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र नैथानी, पालाकुराली प्रधान कमला देबी राणा ने बताया कि बुढ़ना यूनियन बैंक मे पूरा सिस्टम
जल जाने से जो लोग बैंक मे लेन देन करने आ रहे है वे लोग निराश होकर अपने अपने घरो को लौट र है, आपको बता दे कि इस बैंक मे
जखोली के बुढ़ना,त्यूँखर, लुठियाग, पालाकुराली, धनकुराली,गोर्ती, उच्छना, ममणी
कोटी,धान्यू,महरगाँव सहित दर्जनों गाँव यूनियन बैक बुढ़ना से जुड़े है, यही ही नही टिहरी गढवाल के भी कुछ गांव भी भी बैंक से जुड़े है।
शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक मे पूरा सिस्टम जल जाने से बैक कनेक्टिविटी तीन दिन से बंद पड़ी हैं जिस संमध मे बैंक के अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है,मैकेनिक से भी बात हो चुकी है
लेकिन अभी तक शिकायत करने के बावजूद भी मैकेनिक बुढना बैंक मे सिस्टम ठीक करने नही पहुंचे। हाँ इतना जरूर है कि शाखा प्रबंधक ने आज लोगों की परेशानियों को मधयनजर रखते हुए अपने कर्मचारी को यूनियन बैक की अन्य शाखा मे भेजकर
सिस्टम मे देखकर कि किसके खाते मे कितने रूपये है कि बुढना बैक मे सम्पर्क कर थोड़ा बहुत धनराशि ग्राहकों को जरूर उपलब्ध कराई गयी।

ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *