पुस्तक तौं दिनु का रविवार नव संवत्सर 2080 ब्लाँक मुख्यालय जखोली के शिशु मंदिर प्रागंण मे एक समारोह के दौरान विधायक भरत सिह चौधरी व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह द्वारा किया गया लोकार्पण।
जखोली। परिवहन विभाग में कार्यरत परिवहन कर अधिकारी हरिद्वार अनिल नेगी व राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बुढ़ना में कार्यरत प्रधानाध्यापक गिरीश बडोनी द्वारा सम्पादित पुस्तक तौं दिनु का रविवार नव संवत्सर संवत् 2080 ब्लाक मुख्यालय जखोली के शिशु मंदिर प्रांगण में एक भव्य समारोह में विधायक भरत सिंह चौधरी व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह द्वारा लोकार्पण करने के बाद शनिवार को नागेंद्र इंटर कॉलेज बजीरा में प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत जी द्वारा चालीस पुस्तकें वितरित की गयी।प्रधानाचार्य नागेंद्र इंटर कॉलेज बजीरा शिव सिंह रावत ने पुस्तक तौं दिनु जब का वितरण करते हुए कहा कि पुस्तक निश्चित रूप से गढ़वाली भाषा के संरक्षण व संवर्धन में मील का पत्थर साबित होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान पलायन के दौर में गिरीश बडोनी व अनिल नेगी सम्पादक द्वय द्वारा पूर्व में भी किसम किस्मा किस्सा पुस्तक की रचना की गयी थी, जिसे पाठकों द्वारा बहुत सराहा गया था। पुस्तक तौं दिनु जब में दोनों लेखकों ने विश्व महामारी कोरोनावायरस कोविड-19 में लाकडाउन के दौरान जब सिर्फ और सिर्फ सोशियल मीडिया ही हमारे बीच संवाद का एक मात्र साधन था,उस दौरान गिरीश बडोनी व अनिल नेगी द्वारा फेसबुक पर कुछ थीम आधारित 21 कार्यक्रम आयोजित किये थे, जिसमें दो कार्यक्रम संगीत अकादमी पुरस्कार से सम्मानित गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त प्रसिद्ध पर्यावरणविद् शिक्षक कल्याण सिंह,शेखर पाठक, प्रसिद्ध सर्जन डा.महेश भट्ट,गणेश खुगशाल गणी आदि लोगों से हुए इंटरव्यू को पुस्तक में लिपिबद्ध किया गया है। प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने गढ़वाली भाषा में लिखी गई इस अनोखी पुस्तक व दोनों लेखकों के स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए पाठकों को वितरित की है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य रतनमणी काला,शिक्षक बीरेंद्र सिंह राणा,विपिन राणा,रवीन्द्र सिंगवाल,विनोद कुमार, विनोद सेमवाल,देवेंद्र सिंह चौहान,हिम्मत सिंह बुटोला,सतीश राणा,कमल लाल,विजयलक्ष्मी,अरविंद शाह आदि मौजूद थे।