organic ad

26 मार्च यानि कल चिरबटिया में हाफ मैराथन की तैयारी पूरी, पीएमो के निजी सचिव मंगेश घिल्डियाल ने वीडियो संदेश जारी कर की ये अपील:देखें वीडियो

रामरतन पंवार/गढ़वाल ब्यूरो।

electronics

26 मार्च को चिरबटिया मे आयोजित होगी हाफ मैराथन दौड़,मैराथन के लिए पूरी कर ली गयी हैं सभी तैयारियां।

रूद्रप्रयाग के तत्कालीन जिलाधिकारी और वर्तमान पीएमओ कार्यालय दिल्ली मे
सचिव के पद पर तैनात मंगेश घिल्डियाल ने वीडियो कन्फ्रेन्स के दौरान मैराथन मे भाग लेने का दिया सन्देश।

देखिए इस वीडियो मे क्या कहते है मंगेश,—

जखोली -विकासखंड जखोली के अन्तर्गत चिरबटिया मे 26 मार्च को 26 मार्च 2023 को रविवार के दिन पर्वतीय हाफ मैराथन का आयोजन किया जायेगा।
यह मैराथन पहल हिमालय और हंस फाऊंडेशन के तत्वावधान मे आयोजित किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि सर्वप्रथम चिरबटिया मे प्रथम बार हाफ मैराथन दौड़ 29 अगस्त वर्ष 2018 मे रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा आरम्भ की गयी थी जिस समय
हिमालय की गोद मे बसा,बाज, बुरास के पेड़ो के बीच घिरा हुआ तथा पर्यटन स्थल को देखते हुए
रुद्रप्रयाग के तत्कालीन जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के दिशा निर्देशों पर मैराथन का भव्य आयोजन हुआ था। आपको बता दे कि मंगेश घिल्डियाल भले ही आज पी एम ओ कार्यालय अपनी सेवाएं दे रहो लेकिन आज भी जिला रुद्रप्रयाग के प्रति उनका लगाव ऐसा हीरो है जैसे कि रुद्रप्रयाग मे जिलाधिकारी के पद पर तैनाती के समय था, उनका मकसद चिरबटिया को पर्यटन हब के रुप मे विकसित करना चहाते थे जिसके लिए उनके द्वारा चिरबटिया मे 15 घरो को होमस्टे के लिए भी चयनित किया गया था । आज उन्होंने चिरबटिया मे 26 मार्च को होने वाले हाफ मैराथन के संमध मे वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये सभी लोगों को भाग लेने की अपील की है। उन्होंने अपने एक संदेश मे कहा कि ये अपने आप मे एक अनोखा आयोजन है, यहां पर पहाड़ की सस्कृति ,पहाड़ की सभ्यता, पहाड़ी व्यजंन,पहाड़ के लोगो की क्षमता तथा एक शानदार मौसम ,स्वच्छ वातावरण का लाभ मिलेगा।ये बात उन्होंने आज चिरबटिया हाफ मैराथन की तैयारी मे जुटे विभिन्न गाँवो से आये लोगो के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कही जिन लोगो से श्री मंगेश घिल्डियाल ने बात की उनमे से प्रकाश सिह डसिंला,पालाकुराली के प्रधान धूम सिह राणा, पूर्व प्रधान कुँवर सिह कैन्तूरा, पूर्व प्रधान अषाड़ सिह राणा, गम्भीर सिह पवांर सहित कई लोगो से वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान बात की ।

ये भी पढ़ें:  शासन ने आपत्तियों की सुनवाई के उपरांत नियमों के आलोक में प्रदेश के नगर निकायों में आरक्षण की अंतिम अधिसूचना की जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *