organic ad

चौबटाखाल विधानसभा बंजर भूमि में सिंचाई विभाग द्वारा दुरुपयोग हो रहा है सरकारी धन का संतन सिंह नेगी

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

चौबटाखाल विधानसभा के अंतर्गत ब्लॉक पोखडा ग्राम मरगांव तल्ला में सरकारी धन का हो रहा है दुरुपयोग क्योंकि यह बंजर भूमि कई सालों से उपजाऊं नहीं है और सरकार के लघु सिंचाई विभाग के जेई खेमपाल द्वारा निरीक्षण करने के उपरांत इन बंजर भूमि को सिंचाई विभाग की तरफ से पानी की कुल दी जा रही है जोकि सरासर सरकारी धन को लूटने का माध्यम बनाया जा रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता संतन सिंह नेगी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कई मुद्दों को सरकार को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन सरकार के तरफ से अभी तक इन मामलों पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो पा रही है इससे पहले भी तिरखोली स्कूल व पोखड़ा मण्डल अध्यक्ष द्वारा खुला पचास प्रतिशत कमीशन भ्रष्टाचार पर भी उन्होंने आवाज उठाई थी लेकिन उनकी आवाज को दबाया गया और प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर भी कोई कार्रवाई नहीं की!
चौबटाखल विधानसभा के विधायक सतपाल महाराज जी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि सरकारी ठेके केवल भाजपा के कार्यकर्ताओं को मिले और भाजपा कार्यकर्ता उस धन को बर्बाद करने पर तुले हैं और आज प्रदेश में केवल भाजपा के नेताओं और उनके सपोर्टर का ही विकास हो रहा है यह आम जनता की कमाई है और केवल भाजपा के कार्यकर्ता इस कमाई को लूट रहे हैं।

संतन सिंह नेगी ने कहा कि और विकास के कार्यों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए ब्लॉक बीरोंखाल पोखडा मैं आज भी कई गांव में सड़क, पानी नहीं है , स्वास्थ्य सुविधा की बात करें तो मुख्य ब्लॉक के सरकारी हॉस्पिटल भी बंद होने के कगार पर हैं पर सरकार अभी भी इन मामलों पर ध्यान नहीं दे रही है
आज प्रदेश में भ्रष्टाचार दीमक की तरह लग चुका है हर ठेके पर 50 प्रतिशत कमीशन आम खुला मांगा जा रहा है जिसमें जेई मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
संतन सिंह नेगी ने कहा कि केवल चुनाव के टाइम पर जनता को ऐसा और दारू लेकर चुनाव जीता जा रहा है जोकि यह विकास के लिए ठीक नहीं है एक विधायक अगर एक विधानसभा में 5 से 7 करोड़ रुपया खर्च कर रहा है तो विकास कार्यों में कमीशन भी यही से आ रहा है!

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *