बागेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जोषीगांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत मामले में घटना के एक सप्ताह बाद अब प्रभावित परिवार के सदस्य सामने आए हैं। उन्होंने बच्चों के पिता, दादा व चाचा ने न्याय की गुहार को लेकर बागेष्वर कोतवाली पुलिस को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही पत्रकारों से भी बात करते हुए अपनी स्थिति स्पश्ट की। परिवार ने मीडिया के जरिए लगाए जा रहे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि मृतका नंदी देवी तथा उसके तीन बच्चे भय व दहषत के साए में जी रहे थे। जिस कारण उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। परिवार ने आरोप लगाया कि भय व दहषत के कारण ही बच्चों का पिता भूपाल राम भी घर से दूर चला गया था। मृतक बच्चों के दादा हर राम, चाचा मनोहर राम ने भी न्याय की गुहार लगाते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही जिन लोगों ने परिवार के सदस्यों का उत्पीड़न उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की है। अब इस मामले में पुलिस पर निश्पक्ष जांच करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी करने का दबाव बढ़ता जा रहा है।