बागेश्वर के घिरौली जोशीगांव की महिला और उसके तीन बच्चों ने स्थानीय पुलिस और कर्ज वसूली वालों से त्रस्त होकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने महिला की बेटी की ओर से लिखे गए छह पेज का सुसाइड नोट बरामद किया गया है। जिसमें स्थानीय पुलिस पर सहयोग नहीं करने और कर्ज वसूली के लिए घर पर आने वालों के नाम लिखे हैं। बागेश्वर के एसपी हिमांशु कुमार वर्मा ने बागेश्वर के कोतवाली प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी हिमांशु कुमार वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसे महिला की तेरह साल की बेटी अंजलि ने लिखा है।
सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी और देनदारी से परिवार के परेशान रहने जैसी बात लिखी है। अंजलि ने लिखा है कि उसकी मां नंदी देवी इसे लेकर मानसिक रूप से परेशान और दबाव में थी । पिता भूपालराम कर्ज वसूली के लिए घर पर आ रहे लोगों से परेशान थे। एसपी ने बताया कि मामले की विवेचना कपकोट कोतवाली और सीओ को सौंपी गई है। स्थानीय पुलिस के स्तर से लापरवाही के आरोप की विभागीय जांच की जा रही है। सुसाइड नोट की भी जांच कराई जा रही है।