organic ad

जज्बा:उत्तराखंड के मंगत राम ने नेपाल में किया कमाल,77साल की उम्र में जीता सिल्वर मेडल

मुकेश सक्सेना,हल्द्वानी

electronics

हल्द्वानी – विगत 10 मार्च से 13 मार्च तक काठमांडू नेपाल में आयोजित ओपन अंतराष्टीय एफस्ट्रेंथ लिफ्टिंग एंड इंकलीन बेंचप्रेस प्रतियोगिता में हल्द्वानी के मगत राम गुप्ता ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया हैं और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है आगे पढ़िए गौरतलब है कि मंगत राम गुप्ता के अपने वर्ग में कुल 30 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था मंगत राम गुप्ता इससे पहले कई बार वेटलिफ्टिंग में यूपी चैंपियनशिप और राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुके है बचपन से ही खेलों में रुचि के चलते उत्तराखंड कराटे ओलंपिक संघ के अध्यक्ष उत्तराखंड पावर लिफ्टिंग संघ और हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में वेटलिफ्टिंग कोच की सेवाए दे चुके है आगे पढ़िए मंगत राम गुप्ता ने आज यह मुकाम अपने सीमित संसाधनों के बीच हासिल किया है। 77 वर्ष की उम्र में मंगत राम गुप्ता के सिल्वर मेडल मिलने पर हल्द्वानी पहुंचने के बाद मंगतराम को खुश हुए और साथियों ने इस मेडल मिलने के बाद डांस भी किया

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर जागरूकता शिविर का हरिद्वारवासियों ने उठाया लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *