organic ad

उत्तराखण्ड की बेटी मानसी नेगी किया देवभूमि का नाम रोशन, फिर जीता गोल्ड मेडल

उत्तराखण्ड की बेटियां हर क्षेत्र में देवभूमि का परचम लहरा रही हैं। उत्तराखंड की उड़नपरी मानसी नेगी ने फिर से नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल हासिल कर प्रदेशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। उनकी कामयाबी से प्रदेश में खुशी की लहर है। साथ ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

electronics


चमोली के मजोठी गांव की बेटी मानसी नेगी ने गोल्ड के अलावा दूसरा कोई मेडल न लाने की जैसे कसम खाई है। पहले भी मानसी ने नेशनल लेबल पर गोल्ड जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। इस बार उड़नपरी मानसी नेगी ने तमिलनाडु में अयोजित 82वें आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथेलिटिक मीट 2023 में रेस वॉक (20KM) में स्वर्ण पदक जीता।


इन प्रतियोगिताओं में जीता मेडल
2021 में राष्ट्रीय खेल में सिल्वर मेडल जीता
यूनिवर्सिटी लेवल कॉम्पिटीशन में भी सिल्वर मेडल जीता
खेलो इंडिया में भी राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता
नवंबर 2022 नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता
अब एक बार फिर से नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीता


मानसी नेगी कभी खेतों में प्रैक्टिस किया करती थीं और आज नेशनल वेवल पर मेडल जीतकर हर उत्तराखंड का सीना गर्व से चौड़ा कर रही हैं। गजब की प्रतिभा की धनी इस बेटी ने साबित किया है कि इतिहास यूं ही नहीं बनता..जिस उत्तराखंड में एथलेटिक्स से दूर दूर तक अब तक किसी का कोई वास्ता नहीं था, उस उत्तराखंड में अब मेडल विजेताओं की फौज खड़ी हो रही है।

ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *