गुप्तकाशी। शुक्रवार को महिला क्रिकेट लीग के मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ओर यूपी वोमेन्स के बीच खेले गए मैच में मनोज पांडेय ने एक करोड़ की राशि जीती।
बात दें कि ड्रीम11 पर 49 रुपये इंट्री फीस की टीम बनाकर सबसे अधिक 882 अंक प्राप्त कर उन्होंने यह कारनामा प्राप्त किया हैं।
गुप्तकाशी निवासी मनोज पांडेय पेशे से सिविल वर्क कांट्रेक्टर और होटल पांडे रेजीडेंसी के प्रबंधक हैं। मनोज पांडेय सदैव सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं, उन्होंने बताया कि यह बाबा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद है जो में इस मुकाम पर पहुंचा हूँ।
विगत रात्रि से ही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
उन्हें करोड़ पति बनने पर ब्लॉक प्रमुख उखीमठ श्वेता पांडेय , कनिष्क प्रमुख शैलेन्द्र कोटवाल , जिप गुप्तकाशी वार्ड गणेश तिवारी, विनोद राणा, व्यपार संघ अध्यक्ष मदन सिंह रावत, पूर्व प्रमुख ममता नौटियाल, बिपिन सेमवाल, रवि पांडेय ,मनीष नेगी, अंकित राणा, सुभाष अंथवाल सहित समस्त क्षेत्र वासियों ने बधाई दी है।
देश दुनिया मा छेगी-टिहरी की धाकड़ बेटी दिव्या नेगी,संसद भवन से लेकी गों-गों मा चर्चा ह्वेगी:देखा :Video is Khabar ko padhne ke liye Yahan click Karen👈👈👈👈
Big breaking:अंतर्राष्ट्रीय योग केंद्र को लेकर विदेशियों का दौरा