कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
पौड़ी के सबदरखाल क्षेत्र मैं चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच खेला गया जिस में घुड़ेथे और कुंडी की टीमों ने प्रतिभाग किया इस बीच फाइनल मैच में कुंडी की टीम ने बाजी मार ली और फाइनल का खिताब अपने नाम भी कर लिया। दरअसल क्रिकेट मैच की मेजबानी घुड़ेथ टीम ने की और 20 ओवर के खेल में 156 रन बनाए जबकि कुंडी गांव की टीम ने 157 रन बनाकर ये मैच 4 विकेट से जीत लिया। वही विजेता टीम को जहां 31000 व ट्रॉफी दी गई तो वही उप विजेता टीम को 15000 और ट्रॉफी दी गई । इस दौरान फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष रचना बुटोला मौजूद रही। जिला पंचायत की उपाध्यक्ष रचना बुटोला ने कहा की सबदरखाल में चल रहे इस टूर्नामेंट में 40 टीमों ने प्रतिभाग किया था जिसमें आज कुंडी की टीम ने जीत हासिल कर खिताब को अपने नाम कर लिया है। रचना बुटोला ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं हैं सिर्फ उन्हें तराशने की जरूरत है जो कि इस तरह के आयोजन कर रहे हैं। जिसके चलते आज उत्तराखंड के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपने देश व आईपीएल जैसे बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंट पर खेलकर अपना नाम व उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं।