organic ad

Mount Valley Association के संचालित कार्यम में दिखाया ग्रामीण छात्रों ने अपना वैज्ञानिक हुनर

देश प्रदेश में अपने सामाजिक शैक्षिक, कार्यो के लिए  अपनी  विशेष पहचान  बनाने वाले और समाज में  योगदान देने  के साथ ग्रामीण  प्रतिभाओ को माउंट वैली एसोसिएशन  ने  नई  पहचान  दिलाई  है  इसी कड़ी में  अपने मिशन को आगे  बढाते हुए  माउंट वैली एसोसिएशन  द्वारा  भिलंगना ब्लॉक के 10 गांवों में “हृदय” कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में प्राथमिक विद्यालय गडारा में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई।

electronics

प्रदर्शनी में निकटवर्ती 6 स्कूलों के छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिनमें प्राथमिक विद्यालय गडारा के अलावा सिलुड़ी, लस्याल गांव, कफोल गांव, भल्ड गांव और घनसाणी शामिल उत्कृष्ट मॉडल प्रदर्शित करने वाले छात्र-छात्राओं और उनकी टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक जॉन ने कहा कि विज्ञान सीखने से ही समझ आता है। ऐसे में हृदय परियोजना से छात्र – छात्राओं को तकनीक के सहयोग ज्ञान प्रदान किया जा रहा है। कहा कि बच्चे को

टिहरी के प्राथमिक विद्यालय गडारा में मॉडल प्रदर्शित करते छात्र-छात्राएं ।

अच्छे अनुसंधान और नवाचार से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। संस्था प्रतिनिधि यागेंद्र ने कहा इस परियोजना के अंतर्गत 6 प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी और सपोर्ट किट दी गई है।

प्रतियोगिता में अक्षत, अंशिका, आइसा, मनीषा, रोहित सिंह मौजूद थे।

नवदुर्गी प्रथम, अरमान, नीरज, सुधा, ऋलभ, प्रिंस, सलोनी द्वितीय जबकि अंशपाल, हीमा, अरमान, अजय, प्रीति और अक्षिता की टीम तीसरे स्थान पर रहीं। इस मौके पर सहायक अध्यापक तेजा सिंह, विजेंद्र सिंह, कुसुम राज, सत्येंद्र, परिपूर्णानंद, मीना, धीरेंद्र, सत्ये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *