आज बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी को सुनाई अपनी खैरी विपदा

आज बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी से शिष्टाचार भेंट की तथा उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया ।

electronics


महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने कोश्यारी को बताया की विभाग ने वर्ष 2018 2020 तथा 2021 में सहायक अध्यापक (प्राथमिक ) के 3099 पदों पर विज्ञप्ति जारी की थी मगर 04 वर्षों से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद विभाग अभी तक मात्र 1700 पदों पर ही नियुक्ति पूर्ण कर सका है तथा शेष 1000 पदों पर भर्ती की नियुक्ति प्रक्रिया को बिना किसी ठोस कारण से रोका हुआ है जिससे अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे बीएड प्रशिक्षितों में भारी रोष है ।
पिथौरागढ़ से पहुंचे ललित उप्रेती ने कहा की गतिमान प्राथमिक शिक्षक भर्ती अनेक कारणों से विगत लंबे समय से लंबित होने के कारण हजारों बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगार राजकीय सेवा के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा को पार कर चुके है तथा भविष्य में होने वाली शिक्षक भर्ती में उम्र के अंतिम पड़ाव पर खड़े बीएड प्रशिक्षितों के लिए आवेदन कर पाना संभव नहीं है तथा गतिमान शिक्षक भर्ती ही उनके चयन की एक मात्र उम्मीद है ।
उत्तरकाशी से पहुंचे सूरज रावत ने कहा की यदि सरकार हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ करती है तथा जल्द ही हमारी मांगों पर ठोस कार्यवाही नही करती है तो हमे मजबूरन 23 फरबरी से सपरिवार शिक्षामंत्री आवास पर ही धरना देना पड़ेगा ।
महासंघ प्रदेश अध्यक्ष संगीता शाह ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा की अब बेरोजगार खामोश नही रह सकते सरकार को हमे नियुक्ति देनी ही होगी जो हमारा हक है ।
कोश्यारी से वार्ता करने के लिए महासंघ के प्रतिनिधि मंडल में आज अरविन्द राणा अभिषेक भट्ट नरेंद्र तोमर सूरत रावत ललित उप्रेती संगीता शाह रेखा फरस्वान प्रीति पुष्पवान आदि उपस्थित रहे ।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया शीतकालीन यात्रा पर आधारित भूपेंद्र सिंह बसेड़ा के गीत ‘देवभूमि आओ-उत्तराखण्ड आओ’ का पोस्टर का विमोचन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *