organic ad

Uttrakhand में तीन साल बाद बढ़े में जमीनों के सर्किल रेट,जाने आप के क्षेत्र में कितने बढ़े रेट

AIIMS Rishikesh ने रचा नया कीर्तिमान ,आधे घंटे में एम्स से 36 किमी दूर टिहरी पहुंचाई दवाएं:जाने कैसे इस खबर को भी पढ़ें👈👈👈

electronics

देहरादून – उत्तराखण्ड में जमीन खरीदना अब आम आदमी के बस से दूर हो गया और तीन साल बाद तीन साल बाद जमीनों के सर्किल रेट में 33.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है,बुधवार को सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्किल रेट पर मुहर लग गई,अधिसूचना जारी होने के बाद नई दरें प्रदेशभर में लागू हो जाएंगी।

इग्नू के कोर्स कर रोजगार पाएं संस्कृत के छात्र इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👈👈👈

कैबिनेट बैठक के हुए निर्णयों की जानकारी देते हुए मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने बताया कि सर्किल रेट में औसत बढ़ोतरी 33.6 प्रतिशत है। कृषि की जमीनों की दरों में 32.47 और अकृषि जमीनों की दरों औसत 34.83 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड से बड़ी खबर निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान

पहाड़ के बेटे सुमित ने देशभर में टॉप की सीडीएस की परीक्षा मिला दूसरा स्थान इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👈👈👈

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 86 प्रतिशत क्षेत्र ऐसा है जहां सर्किल रेट में 50 प्रतिशत से कम बढ़ोतरी हुई है। 9 प्रतिशत क्षेत्र में सर्किल रेट में 50 से 100 प्रतिशत और पांच प्रतिशत क्षेत्र में 100 से 300 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है।

खस्ताहाल सड़कों का शीघ्र पूर्ण करें मरम्मत कार्यः डॉ0 धन सिंह रावत इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने बताया कि राज्य स्थापना से लेकर अब तक प्रदेश में सर्किल रेट औसत 20 गुना बढ़ गया है। इस साल सर्किल रेट में बढ़ोतरी के बाद 1700 करोड़ राजस्व मिलेगा। सभी राजस्व ग्रामों को जीआईएस मैपिंग के माध्यम से जोड़ा गया है। सर्किल रेट में विसंगतियों को दूर करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि पर्वतीय जिलों में भी जमीनों की खरीद-फरोख्त बढ़ने की वजह से सर्किल रेट में करीब 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

ये भी पढ़ें:  शासन ने आपत्तियों की सुनवाई के उपरांत नियमों के आलोक में प्रदेश के नगर निकायों में आरक्षण की अंतिम अधिसूचना की जारी

कल है शिवरात्री, कब से कब तक रखें उपवास क्या खास है इस शिवरात्रि पर,जाने सुविख्यात आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई से इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👈👈👈👈

जानें कहां कितने बढ़े रेट

आरटीओ से मसूरी बाइपास तक जमीन का सर्किल रेट 40 हजार से बढ़कर 55 हजार किया गया है। इसके अलावा मसूरी बाईपास से कुठालगेट तक जमीन का सर्किल रेट 24 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया गया है। इसके अलावा देहरादून के डोईवाला में जमीन का सर्किल रेट पांच हजार से आठ हजार किया गया है। आईटी पार्क क्षेत्र में जमीन का सर्किल रेट 14 हजार से बढ़ाकर 35 हजार रुपये किया गया है। इसके अलावा गुनियाल गांव में जमीन का सर्किल रेट 12 हजार से बढ़कर 27 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया है। उधर दून दिल्ली एक्सप्रेसवे पर आर्केडिया ग्रांट के पास जमीन का सर्किल रेट 12 हजार से बढ़कर 18 हजार रुपये किया गया है। केशववाला ईस्ट होपटाउन में जमीन का सर्किल रेट 7800 रुपये से बढ़कर 12 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *