Big breaking: कांग्रेस के सचिवालय कूच के दौरान कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला घायल ,देखें-VIDEO

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय देहरादून से प्रदेश अध्यक्ष करन महारा के नेतृत्व में सचिवालय कूच कर रहे थे वहीं कग्रेसी नेताओ का कहना है कि पुलिस बल द्वारा बेदर्दी व जबरन धकेलने के कारण घायल हुए है कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला
बेरोजगारों के समर्थन में कांग्रेस लगातार युवाओं की मांगों को लेकर सरकार को घेर रही है। इसी के चलते पार्टी मुख्यालय से प्रदेश अध्यक्ष करण महरा व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रीतम सिंह सहित कई विधायकों व वरिष्ठ नेता रहे मौजूद ।
सचिवालय की ओर प्रदर्शन को जाते हुऐ बैरिकेड पर पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई। इस दौरान कांग्रेस नेता और ऋषिकेश से पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला पैर मुड़ने पर चोटिल होकर जमीन पर गिर गए, जिसके बाद युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा सहित कांग्रेस नेताओं द्वारा उनको ज़मीन से उठाकर आनन फानन में एम्बुलेंस से उन्हें दून अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डाक्टर द्वारा पैर के एक्सरे के लिये लिखा गया लेकिन रमोला के आग्रह पर ऋषिकेश के लिये रेफर किया गया। पुलिस की इस कार्यवाही को कांग्रेसी इसे पुलिस द्वारा की गई बर्बरता बता रहे हैं।
अस्पताल में मौजूद महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह जानकारी देते हुऐ बताया कि विरोध के दौरान पुलिस द्वारा जयेन्द्र रमोला के साथ अमानवीय व्यवहार करते धकेला गया, जिसमें उनके पैर को मोड़ा गया जिसके कारण उन्हें असहनीय पीड़ा हुई और वह ज़मीन पर गिर गए। अब हम रमोला को ऋषिकेश के अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरीश द्विवेदी से परामर्श के बाद पैर का एमआरआई करवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने बाद चोट की गम्भीरता का मालूम होगा।

electronics
ये भी पढ़ें:  सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल पुनः बने भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून के अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *