कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज से दो दिवसीय पौड़ी दौरे पर हैं. जिसका कांग्रेस ने विरोध करना शुरू कर दिया है. आज पौड़ी में यूथ कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा. कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने हाथों में काले झंडे लेकर सीएम धामी के पौड़ी दौरे का विरोध किया. प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों को पुलिस ने पहले ही कंडोलिया मैदान जाने से रोक दिया. जिससे गुस्साए कांग्रेसियों ने गो बैक सीएम के नारे लगाये.
इस दौरान प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा प्रदेश में बेरोजगार युवा रोजगार के लिए आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार युवाओं को लाठियों से मार रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा सरकार की मनमानी को चलने नहीं दिया जाएगा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा वे सीएम के पौड़ी दौरे का आज विरोध कर रहे हैं, साथ ही वे सीएम के दूसरे कार्यक्रमों का भी विरोध करेंगे।