organic ad

Big breaking:उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा मां-बेटे की मौत, दुल्हा दुल्हन सहित 4 घायल, पसरा मातम…






देहरादून से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि आशारोड़ी चेकपोस्ट पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। वाहनों की भीषण टक्कर में जहां मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं दूल्हा- दुल्हन समेत चार लोग घायल हो गए। हादसे से जहां मृतक के परिवार में मातम पसर गया है। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा आशारोड़ी चेकपोस्ट के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि दुल्हा-दुल्हन को पटियाला से देहरादून ला रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबदस्त थी कि बाईक खाई में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं कार में सवार दुल्हा-दुल्हन सहित चार लोग घायल हो गए। हादसे से परिवार की खुशियां एक पल में बदल गई।


वहीं स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 के जरिए सभी घायलों का दून अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने बाइक सवार मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, कार सवार लोगों में तीन को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है। जबकि पंडित की हालत नाजुक बनी हुई है। जिनका उपचार चल रहा है।

वहीं मृतकों पहचान रानी पत्नी जमशेद, शाहबाज पुत्र जमशेद निवासी काजीपुरा, नवादा रोड, सहारनपुर के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान संदीप रतूड़ी पुत्र मांगेंद्र दत्त रतूड़ी, नि- अजबपुर कला, स्प्रिंग हिल स्कूल के पास (पंडित) सिद्धार्थ नवानी(28 ) पुत्र स्वर्गीय अनूप नवानी निवासी ए 165 नेहरू कॉलोनी देहरादून (दूल्हा), रूहानी(24)पत्नी सिद्धार्थ नवानी निवासी ए 165 नेहरू कॉलोनी देहरादून (दुल्हन), वाहन स्वामी/चालक मनोज नवानी(50) ए 165 नेहरू कॉलोनी देहरादून के रुप में हुई है।

electronics
ये भी पढ़ें:  शासन ने आपत्तियों की सुनवाई के उपरांत नियमों के आलोक में प्रदेश के नगर निकायों में आरक्षण की अंतिम अधिसूचना की जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *