organic ad

11 फरवरी से दूरदर्शन पर जीवंत होगी गुमनाम नायकों की जीवन गाथा,आप भी देखें बिना ब्रेक के इतने बजे

देहरादून। दूरदर्शन कल से स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों के जीवनवृत्त पर ‘स्वराज- भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा’ धारावाहिक का प्रसारण शुरू करेगा। दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर 11 फरवरी को अपराह्न एक बजे से बिना अवरोध के लगातार तीन कड़ियों का प्रसारण किया जाएगा।


देहरादून दूरदर्शन केंद्र की कार्यक्रम प्रमुख तरनजीत कौर और कार्यक्रम अधिशासी समन्वयक नरेंद्र सिंह रावत ने यह जानकारी दी। बताया कि बिंज वॉच मोड (बिना अवरोध के) धारावाहिक का प्रसारण प्रत्येक शनिवार और रविवार को किया जाएगा। दूरदर्शन की यह अभिनव प्रस्तुति है।


उन्होंने बताया कि दूरदर्शन और आकाशवाणी ने 550 से भी अधिक स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस की गाथाओं को पुनः जीवंत करने और इन गुमनाम नायकों से युवा पीढ़ी को परिचित कराने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। इसे दूरर्शन के नेशनल चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है।


बताया कि स्वराज धारावाहिक के प्रसारण का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की गाथाओं से देश के आमजन को परिचित कराना है। बताया कि धारावाहिक बनाने से पहले गहन शोध किया गया है। नई पीढ़ी के लिए यह इतिहास का दस्तावेज होगा।

electronics
ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *