organic ad

आज उत्तराखण्ड बंद में बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ ने दिया उत्तराखण्ड बेरोजगार महासंघ को अपना समर्थन

देहरादून । कल राज्य के बेरोजगारों पर हुई बर्बता तथा लाठी चार्ज पर अपनी नाराजगी जताते हुए बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ के पदाधिकारियों ने बेरोजगार संघ के आज उत्तराखण्ड बंद को अपना समर्थन दिया है ।
बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ के पदाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आज आपात बैठक हुई जिसमे महासंघ कार्यकारणी के वर्तमान तथा पूर्व में रहे पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया ।
महासंघ के पदाधिकारियों ने कल प्रदेश के बेरोजगारों पर हुई बर्बता तथा पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज के प्रति अपना रोष प्रकट करते हुए उत्तराखण्ड बेरोजगार महासंघ के आज उत्तराखण्ड बंद को अपना पूरा समर्थन देने का निर्णय लिया ।
महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनवीर रावत ने कहा की बेरोजगार पेपर लीक के गुनहगारों के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहा है जिससे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों का पर्दाफाश हो सके मगर सरकार उन्हे बचाने के लिए बेरोजगारों पर लाठी चार्ज कर रही है जिसकी महासंघ घोर निन्दा करता है ।
महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजीव राणा ने कहा की बेरोजगार पूर्व में हुई सभी भर्तियों की निष्पक्ष जांच के बाद ही नई भर्ती की परीक्षा आयोजित करने तथा नकल विरोधी कानून को सख्त बनाने की जायज मांग कर रहे है मगर सरकार बेरोजगारों की मांगों की निरंतर अनदेखी कर रही है जिससे लगता है की सरकार को बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करने से कोई भी सरोकार नही है ।
महासंघ के पूर्व मीडिया प्रभारी अरविंद राणा ने कहा की उत्तराखण्ड सरकार भर्तियों के लिए विज्ञापन तो जारी करती है मगर सरकार की कमजोर नीतियों के कारण कभी पूरी नहीं हो पाती है ।
सरकार जिन भर्तियों के लिए भी विज्ञापन जारी करती है वो सरकार की कमजोर पैरवी के कारण या तो न्यायालय में लंबित हो जाती है या पेपर आउट की भेंट चढ़ जाती है जिससे प्रदेश के बेरोजगार आक्रोशित है ।
महासंघ के सभी पदाधिकारियों ने बेरोजगार संघ को अपना पूर्ण समर्थन देने तथा सभी बीएड बेरोजगारों को उत्तराखण्ड बंद में अपना सहयोग करने का आह्वान किया है ।
आज की बैठक में मनवीर रावत राजीव राणा अरविंद राणा अभिषेक भट्ट मनोज रावत संगीता शाह प्रीति रेखा आदि अनेक पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया ।

electronics
ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *