organic ad

यहां दूल्हा-दुल्हन को लेकर पहुंच गया पेपर देने, दुल्हन ने दो घंटे किया इंतजार : देखें दिलचस्प वीडियो




हरिद्वार—धर्मनगरी हरिद्वार में आज एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जहां एक दूल्हा एलएलबी का पेपर देने विदाई के बाद सीधा कॉलेज पहुंचा और उसकी दुल्हन बाहर गाड़ी में इंतजार करती रही परीक्षा खत्म होते ही दूल्हा जब बाहर आया तो दुल्हन के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान देखने को मिली क्योंकि उसके दूल्हे ने अपने नए जीवन के साथ ही अपने भविष्य की चिंता करते हुए एलएलबी का पेपर दिया।

electronics



पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी का कहना है कि शादी के जोड़े में जिस छात्र ने पेपर दिया उसका एलएलबी का 5 वे सेमेस्टर का पेपर था अगर इनके द्वारा पेपर छोड़ दिया जाता तो उनका एक साल खराब हो जाता इसलिए उनके द्वारा शादी के कपड़ो में पेपर देने की परमिशन मांगी गई क्योंकि शादी के बाद अपने घर ना जाकर तुलसी प्रसाद सीधा कॉलेज में पेपर देने पहुंचा इनके द्वारा अपने नए जीवन की शुरुआत के साथ ही अपनी प्राथमिकता पहले पेपर को दी गई यह काफी अच्छी बात है इनके साथ इनकी दुल्हन भी आई थी और गाड़ी में अपने दूल्हे का इंतजार करती रही।


तुलसी प्रसाद ने शादी के बंधन में बंधने के बाद अपने नए जीवन की शुरुआत की है मगर भविष्य की चिंता करते हुए पहले एलएलबी का पेपर देने कॉलेज पहुंचे तुलसी प्रसाद की इस कदम की सराहना सभी लोगों के द्वारा की गई क्योंकि तुलसी प्रसाद अपने नए जीवन के साथ ही अपने भविष्य को भी उज्जवल बनाने के लिए इस पेपर को देने पहुंचे थे।



हरिद्वार श्यामपुर कांगड़ी गाजीवाला के रहने वाले तुलसी प्रसाद कि कल हरियाणा के हिसार में शादी हुई थी मगर एलएलबी का पेपर होने की वजह से विदाई के बाद घर ना जाकर पहले एलएलबी का पेपर देने पहुंचे तुलसी प्रसाद का कहना है कि कल हिसार में मेरी शादी हुई मगर आज एलएलबी का पेपर था अगर सीधा घर जाते तो हमें देर हो जाती इसलिए में सीधा पेपर देने कॉलेज आया शादी के रीति रिवाज अब घर जाकर पूरे किए जाएंगे इनका कहना है कि शादी के जोड़े में पेपर देने पर मुझे कुछ अजीब तो लगा मगर पेपर देना भी जरूरी था।

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *