नेशनल हाइवे पर उतरे मंत्री प्रेम,अधिकारियों से प्रेम से नहीं कड़े शब्दों मे की बात,लगाई फटकार
विकास कार्यों मे सुस्त रवैया अपनाये अधिकारीयों पर एक बार फिर ऋषिकेश विधायक और प्रदेश के काबीना मंत्री डॉ प्रेमचंद्र अग्रवाल गरज गए। विकास कार्यों में लापरवाही पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एनएच (नेशनल हाईवे) के अधिकारियों की जमकर क्लास लगा दी। इस दौरान अधिकारी आजु बाजू झाँकते हुए पाए गए।
मामला ऋषिकेश के चंद्रभागा पुल पर आधे अधूरे पड़े नाला निर्माण और सड़क चौड़ीकरण से जुड़ा है, जो कि अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल लगा रहा है।
इसकी बानगी तब देखने को मिली ज़ब कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आधे अधूरे पड़े नाला निर्माण और सड़क चौड़ीकरण के काम में लापरवाही अधिकारी को मौके पर ही जमकर फटकार लगा दी। इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल काफी गुस्से में दिखाई दिए और अधिकारी बगलें झांकते हुए दिखाई दिए। सवाल पूछने पर अधिकारियों के चेहरे से हवाइयां उड़ती हुई देखी गईं।
बता दें कि मंत्री ने कोयल घाटी से चंद्रभागा पुल तक अधूरे पड़े नाला निर्माण और सड़क चौड़ीकरण के काम में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को मौके पर तलब किया है इस दौरान उन्होंने तीन दिन में बंद पड़े काम को शुरू करने के बाद 31 मार्च तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश अधिकारियो को दिए हैं ।